ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्‍तीफा, वसीम जाफर ने खास अंदाज में इंग्लैंड को किया ट्रोल 

लिज ट्रस ने 45 दिनों के बाद ही प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफा दिया
लिज ट्रस ने 45 दिनों के बाद ही प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफा दिया

टीम इंडिया (India Cricket team) के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (WasiM Jaffer) ट्विटर के नए किंग बन चुके हैं। वो एक से एक मजेदार ट्वीट करके फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं। वैसे तो वसीम जाफर के अधिकांश ट्वीट क्रिकेट आधारित होते हैं, लेकिन गुरुवार को उन्‍होंने खेल और राजनीति का मिश्रण एक ही पोस्‍ट में करके फैंस को खूब हंसाया।

वसीम जाफर ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्‍तीफे पर मजेदार प्रतिक्रिया दी, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जाफर ने ट्वीट किया, 'टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा ले रही टीमों का स्वॉट एनालिसिस करने पर उन्‍हें एहसास हुआ कि भारत के पास 150 से ज्‍यादा गति डालने वाला गेंदबाज नहीं और इंग्‍लैंड के पास तो प्रधानमंत्री ही नहीं है।'

वसीम जाफर ने ट्वीट किया, 'टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा ले रही टीमों का स्वॉट एनालिसिस किया और एहसास हुआ: भारत के पास 150 से ज्‍यादा गति की गेंद डालने वाला गेंदबाज नहीं। पाकिस्‍तान के पास अच्‍छा फिनिशर नहीं। न्‍यूजीलैंड का ऑस्‍ट्रेलिया में रिकॉर्ड अच्‍छा नहीं। श्रीलंका के पास अनुभवी स्‍क्‍वाड नहीं। इंग्‍लैंड के पास प्रधानमंत्री नहीं।'

47 साल की ट्रस ने 45 दिन के बाद ही इस्‍तीफा दे दिया। बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्‍ड कप की तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुई है। टीम इंडिया को अपना पहला मैच रविवार को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्‍तान के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम के पास ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हो जबकि ऑस्‍ट्रेलिया की पिचें तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती हैं।

बहरहाल, भारतीय टीम टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए पहले ही ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच गई थी। टीम ने पर्थ को अपना बेस बनाकर अभ्‍यास शुरू किया था। भारत ने वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्‍यास मैच खेले थे, जिसमें से एक जीता और एक हारा।

इसके बाद टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अभ्‍यास मैच में भारतीय टीम गत चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया से भिड़ी। मोहम्‍मद शमी के शानदार आखिरी ओवर में चार कंगारू बल्‍लेबाज आउट हुए और भारत ने 6 रन मैच जीता। इसके बाद भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अभ्‍यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।

Quick Links