अब्दुल समद ने उमरान मलिक को लेकर साझा किया मजेदार किस्सा, SRH ने शेयर किया वीडियो 

Neeraj
अब्दुल और उमरान जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं
अब्दुल और उमरान जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं

तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) वर्तमान समय में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दाएं हाथ का ये गेंदबाज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलता है। इस बीच फ्रेंचाइजी ने उमरान मलिक का एक पुराना वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है जिसमें उनके साथी अब्दुल समद (Abdul Samad) मलिक को लेकर एक मजेदार किस्सा बता रहे हैं।

अब्दुल और उमरान दोनों जम्मू-कश्मीर से हैं और आईपीएल में दोनों खिलाड़ी SRH का प्रतिनिधित्व करते हैं। आईपीएल के आगामी सत्र के लिए हुए मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने दोनों खिलाड़ियों को 4-4 करोड़ में रिटेन कर लिया था। आईपीएल 2023 को शुरू होने में अभी लगभग तीन महीने का समय है। इस बीच फ्रेंचाइजी ने दोनों हमवतन खिलाड़ियों का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है जिसमें अब्दुल आईपीएल 2021 के दौरान हुई, एक मजेदार घटना के बारे में जिक्र कर रहे हैं।

अब्दुल ने कहा,

आखिरी साल (2021) दुबई में हमने आइस (बर्फ) मंगानी थी। क्योंकि मलिक को आइसिंग करनी थी। मैंने इसे बोला, नीचे फोन कर और आइस मंगा ले।

इसके बाद उमरान ने फोन करते हुए कहा,

मैम प्लीज सेन्ड मी यॉर आईज (मैम प्लीज मुझे अपनी ऑंखें भेज दें)।

मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने खरीदे 13 खिलाड़ी

गौरलतब है कि आईपीएल 2023 से पहले पिछले वर्ष दिसंबर में एक मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ था। ऑक्शन से पहले हैदराबाद ने 12 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था, वहीं ऑक्शन में हैदराबाद ने कुल 13 खिलाड़ियो को खरीदकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा पैसे हैरी ब्रूक को खरीदने में खर्च किये। ब्रूक को SRH ने 13.25 करोड़ की मोटी रकम खर्च करके स्क्वाड में शामिल किया। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़) को भी हैदराबाद ने खरीदा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment