Video : विराट कोहली से प्रभावित हुए एडम गिलक्रिस्ट, खास अंदाज में की मुलाकात

क्रिकेटर विराट कोहली और एडम गिलक्रिस्ट
विराट कोहली और एडम गिलक्रिस्ट अपनी मुलाकात के दौरान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खूब चल रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने कमाल की पारी खेली थी और भारत की जीत के हीरो रहे थे। उनकी इस पारी की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) भी जब कोहली से मिले तो उनसे काफी प्रभावित दिखाई दिए।

कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीताने वाली पारी ने दुनिया भर के दिग्गजों का दिल जीत लिया। आज नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के पहले गिलक्रिस्ट कोहली से मिले। उनकी इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आया।

वर्ल्ड कप के कमेंट्री पैनल में शामिल गिलक्रिस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने मुलाकात करने मैदान पर पहुंचे। विराट से मिलते ही उन्होंने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और काफी उत्साहित दिखे। उनके हावभाव से ऐसा लग रहा था कि वो विराट की तारीफ कर रहे हैं। इस दौरान वो विराट के कंधे थपथपाते भी नजर आए।

बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भारत का जीतना लगभग नामुमकिन लग रहा था लेकिन तभी विराट कोहली ने ऐसी पारी खेली थी जिसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा। विराट ने इस मैच में शुरुआत में टिककर खेला और फिर अपने हाथ खोले। उन्होंने इस दौरान 53 गेंदों पर 154.72 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 82 रन बनाए। विराट कोहली की इस पारी को उनके फैंस ने उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी का दर्जा दिया है।

एशिया कप से पहले विराट कोहली फॉर्म को लेकर काफी स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन इस वर्ल्ड कप में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है। ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि आज नीदरलैंड्स के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाया। उन्होंने 44 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। विराट कोहली का हालिया फॉर्म बता रहा है कि आखिर क्यों उन्हें बेहतरीन क्रिकेटरों में से गिना जाता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now