अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) उन 10 टीमों में से एक है जो इस बार वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का ख़िताब जीतने के इरादे से भारत आई हुई है। हश्मतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) की अगुवाई वाली अफगान टीम प्रमुख टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अभ्यास मुकाबले खेलने में व्यस्त है। इस बीच फोटोशूट के दौरान टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी वर्ल्ड कप के थीम सांग 'दिल जश्न बोले' पर धमाल मचाते हुए नजर आये, जिसका वीडियो आईसीसी (ICC) ने शेयर किया है।
सोमवार (2 अक्टूबर) को आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में राशिद खान, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान वर्ल्ड कप की किट पहने फोटोशूट करवा रहे हैं। इस दौरान वे सभी 'दिल जश्न बोले' सांग पर एन्जॉय करते नजर आये और गाने की टैगलाइन भी बोली।
आप भी देखिये वीडियो :
गौरतलब है कि अफगान टीम को टूर्नामेंट का अपना पहला अभ्यास मैच 29 सितम्बर को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना था, जो कि बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब हश्मतुल्लाह शाहिदी एन्ड कंपनी अपना दूसरा और आखिरी अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को श्रीलंका के विरुद्ध गुवाहटी में खेलने उतरेगी।
वहीं अगर टीम की बात करें तो अफगान टीम के वर्ल्ड कप स्क्वाड में हश्मतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, राशिद खान और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे इम्पैक्ट प्लेयर शामिल हैं, जिनसे टीम और फैंस को काफी उम्मीदें रहेंगी।
हालाँकि, टीम का हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है। अगस्त के महीने में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के विरुद्ध वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना किया और इसके बाद एशिया कप में भी टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
अफगानी टीम अब अपने पिछले प्रदर्शन को भुलाकर टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। प्रमुख इवेंट में उन्हें अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जो 7 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जायेगा।