आईपीएल 2024 (IPL 2024) में फैंस के बीच एमएस धोनी (MS Dhoni) के प्रति दीवानगी एक अलग लेवल पर देखने को मिल रही है। जब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मैच होता है और धोनी बल्लेबाजी के लिए मैदान में आते हैं तो नजारा देखने लायक होता है। सीएसके और केकेआर के बीच हुए 22वें आईपीएल मैच में धोनी के स्वागत में चेन्नई के फैंस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। 'थाला' जब मैदान में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो स्टेडियम का कोना-कोना माही के नाम से गूंज उठा। शोर इतना था कि केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russel) अपने हाथों से कान बंद करने पर मजबूर हो गए।
बता दें कि 17वें की पांचवीं गेंद पर शिवम दुबे का विकेट गिरने के बाद धोनी क्रीज पर बल्लेबाजी करने पहुंचे। उस समय सीएसके को जीत के लिए सिर्फ तीन रनों की दरकरार थी। इस दौरान मैदान पर धोनी की एंट्री होते ही एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। पूरे स्टेडियम में मौजूद तमाम फैंस धोनी-धोनी चिल्ला रहे थे। शोर इतना था कि बाउंड्री पर खड़े आंद्रे रसेल को अपने हाथों से कान बंद करने पड़े। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
आंद्रे रसेल ने धोनी को लेकर इंस्टाग्राम पर साझा की स्टोरी
इस मैच के बाद, दाएं हाथ के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने धोनी को लेकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के फैन क्लब के इंस्टाग्राम पोस्ट को स्टोरी पर लगाया और लिखा,
मुझे लगता है कि यह आदमी दुनिया का सबसे पसंदीदा क्रिकेटर है।
हालाँकि, सीएसके के फैंस को धोनी की बल्लेबाजी का ज्यादा देर तक लुत्फ़ उठाने का मौका नहीं मिला। वह 1 बनाकर नाबाद रहे और सीएसके ने केकेआर के विरुद्ध 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की।