बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की और सीरीज में जबरदस्त वापसी की है। पहले दो मैचों में भारत (Indian Cricket Team) के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद, किसी ने भी कंगारू टीम से इस तरह की वापसी की उम्मीद नहीं की थी। वहीं, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऑस्ट्रेलियाई फैन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह पुष्पा फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन के स्टाइल में टीम की जीत का जश्न मनाता नजर आ रहा है।
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि ये फैन भारतीय समर्थकों के मजे लेता नजर आ रहा है। वीडियो में लड़का फेमस साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा का मशहूर डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं साला' बोलता हुआ दिखाई दे रहा है और उसका सिग्नेचर स्टेप भी कर रहा।
आप भी देखें यह वीडियो:
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए दिया था 76 रनों का टारगेट
दोनों टीमों के बीच खेले इस मैच में भारत पहले बैटिंग करते हुए, भारतीय टीम महज 109 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में मेहमान टीम ने 197 रन बनाये थे और 88 रनों की लीड हासिल की थी। दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 163 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए अपनी दूसरी पारी में 76 रनों का टारगेट मिला था जिसे उन्होंने तीसरे दिन के पहले सेशन में एक विकेट खोकर हासिल करते हुए 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था।
भारत के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, भारत के फाइनल में प्रवेश करने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। टीम इंडिया को डब्लूटीसी के फाइनल में स्थान पक्का करने के लिए सीरीज का चौथा टेस्ट जीतना होगा जो कि 9 मार्च से शुरू होगा।