टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में आज ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड (Australia vs Ireland) के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में एक मजेदार वाकया देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहां तक कि खुद कमेंटटर्स की भी समझ नहीं आया कि आखिर यह हुआ कैसे।
वर्ल्ड कप में आज हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ 42 रनों से जीत दर्ज कर की। हालाँकि, आयरलैंड की पारी के दौरान बल्लेबाज ने एक गेंद मिस कर दी। गेंद स्टंप्स से जाकर लगी। बावजूद इसके बल्लेबाज आउट नहीं हुआ।
दरअसल, आयरलैंड इस मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहा था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड पहला ओवर करने आए। उन्होंने चौथी गेंद पर बल्लेबाज को पूरी तरह से चकमा दे दिया और गेंद स्टंप्स के ऊपरी भाग को जाकर लगी। स्टंप्स को छूते हुए यह गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई।
एक पल के लिए सभी को लगा कि बल्लेबाज आउट हो गया है। मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटटर्स ने भी यही समझा। लेकिन विकेटकीपर अपील करते हुए अचानक रुक गया और बल्लेबाज आउट नहीं हुआ। इसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए।
इसके बाद रिप्ले में समझ में आया कि गेंद विकेट को छुई जरूर थी लेकिन उससे विकेट के बेल्स नहीं गिरे थे और नियमों के मुताबिक अगर बेल्स नहीं गिरते हैं तो बल्लेबाज आउट नहीं माना जाता है। इस वाकये की वीडियो आईसीसी ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
बता दें, इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच ने कमाल की पारी खेली और 44 गेंदों में 63 रन बनाए। 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर 179 रन लगाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने अपने ओपनर जल्दी गंवा दिए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लोरकान टकर ने अच्छी बल्लेबाजी की और नाबाद 71 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें साथ नहीं मिला और आयरलैंड यह मैच 42 रनों से हार गई।