महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल (IPL) 2023 में अपना पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs CSK) के खिलाफ 17 अप्रैल को खेलेगी। सीएसके और आरसीबी मेगा लीग की दो सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं। ऐसे में दोनों टीमों के फैंस इस अहम मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस बीच चेन्नई का स्क्वाड आज बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ, जिसका एक खास वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
दरअसल, वीडियो में चेन्नई टीम के सभी खिलाड़ी फ्लाइट में मौजूद हैं और कुछ अपनी सीटों पर बैठे दिख रहे हैं, वहीं कई खिलाड़ी खड़े होकर अपना सामान रख रहे होते हैं। पूरी फ्लाइट में हर तरफ कोहरा दिखाई दे रहा है जो कि एडिटिंग का कमाल है। इस बीच कुछ देर के लिए 'थाला' यानी कि कप्तान एमएस धोनी की भी झलक दिखाई देती है। धोनी काले रंग का चश्मा पहने नजर आते हैं जिसमें वो काफी कूल लग रहे हैं। वीडियो के आखिर में युवा गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर फूँक मारकर कोहरे को उड़ाने की एक्टिंग करते हैं।
सीएसके ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
लैंड करने से पहले बेंगलुरु के मौसम का एक टीजर।
गौरतबल है कि चेन्नई ने टूर्नामेंट में अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें दो जीत और दो हार मिली है। आरसीबी के विरुद्ध चेन्नई को कड़ी चुनौती मिलना तय है, क्योंकि विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल शानदार लय में हैं।
आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हराया
आरसीबी ने आज अपने चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों दे मात देते हुए, टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली (50) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 6 विकेट खोकर 174 रन बनाये। जवाबी पारी में दिल्ली की टीम पूरे ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना पाई।