Video : FIFA World Cup के फाइनल को देखने के लिए उत्साहित नजर आये क्रिस गेल, किया डांस 

Neeraj
क्रिस गेल इस वीडियो में अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं
क्रिस गेल इस वीडियो में अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड (Fifa World Cup) 2022 कप का खुमार पूरी दुनिया पर चढ़ा हुआ है। अब टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। मेगा इवेंट के फाइनल मुकाबले में आज अर्जेंटीना की टक्कर फ्रांस से होगी। इस महामुकाबले को लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। इस कड़ी में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम भी शामिल हैं। इस फाइनल मुकाबले को लेकर गेल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लिमिटेड ओवरों के धाकड़ बल्लेबाज गेल इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। हालाँकि, इस दौरान वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बाएं हाथ का यह खिलाड़ी अपने मजाकिया अंदाज़ के लिए फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को लेकर उन्होंने ने भी अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने की तैयारी कर रखी है। इस कड़ी में गेल ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है जिसमें वो अपने ही गाए हुए गाने पर मस्ती भरे अंदाज़ में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान गेल बीच-बीच में सिगार भी पी रहे हैं।

वीडियो को साझा करते हुए क्रिस गेल ने कैप्शन में लिखा,

जब आप जानते हों कि आप विश्व कप फाइनल के लिए कतर वापस जा रहे हैं।

गेल के इस वीडियो पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ज्यादातर फैंस गेल के डांस मूव्स की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक फैन ने लिखा, हम आपको आईपीएल में मिस कर रहे हैं।

आईपीएल 2023 के ऑक्शन में नए अवतार में दिखेंगे गेल

यूनिवर्स बॉस के नाम से फेमस क्रिस गेल आईपीएल 2023 के ऑक्शन में एक नए अवतार में नजर आएंगे। गेल 16वें सीजन से पहले होने वाले ऑक्शन में विशेषज्ञ पैनल का हिस्सा होंगे जिसमें वो नीलामी से जुड़ी बातों पर अपनी राय रखते नजर आएंगे। गेल के अलावा सुरेश रैना, अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, आरपी सिंह, इयोन मोर्गन और स्कॉट स्टायरिस जैसे पूर्व खिलाड़ी भी इस पैनल का हिस्सा होंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now