सोमवार (4 मार्च) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) के नौवें सीजन का 20वां मुकाबला इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया, जिसे शादाब खान की अगुवाई वाली टीम ने 29 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले के दौरान एक बॉल बॉय की ओर से लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसने हर किसी को अपने स्पेशल टैलेंट से सन्न कर दिया। बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे कॉलिन मुनरो (Colin Munro) तो इस कदर प्रभावित हुए कि बॉल बॉय को गले लगाकर इसका जश्न मनाने लगे।
हालाँकि, इसके लिए मुनरो ने बॉल बॉय को पहले खास ट्रेनिंग दी थी। पेशावर जाल्मी की बल्लेबाजी की शुरुआत में बॉल बॉय एक कैच पकड़ने में नाकाम रहा था और मुनरो ने लड़के को कैच लपकने की टेक्निक समझाई थी। इसके बाद बॉल बॉय ने इसी मैच में आरिफ याकूब का एक उम्दा कैच पकड़ कर सभी का दिल जीत लिया।
यह वाकया पेशावर की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में देखने को मिला, जिसे इस्लामाबाद की ओर से रुम्मन रईस ने किया। ओवर की पांचवीं गेंद पर आरिफ याकूब ने डीप बैकवर्ड एरिया की तरफ एक जोरदार हिट लगाया। गेंद कुछ समय के लिए हवा में रही और मुनरो कैच लपकने के लिए भागे, लेकिन गेंद तक पहुंच नहीं पाए। लेकिन बाउंड्री के उस पार मौजूद बॉल बॉय ने डाइव लगाते हुए गेंद को लपक लिया। उसका कैच इतना जबरदस्त था कि मुनरो ने बच्चे को गले लगा लिया और जबरदस्त फील्डिंग का साथ में जश्न मनाया।
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस मुनरो के शानदार गेस्टर की काफी तारीफ कर रहे हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
इस मुकाबले में पेशावर जल्मी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद की ओर से कप्तान शादाब ने पेशावर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 51 गेंदों में 80 रन बनाये, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की बदौलत इस्लामाबाद ने 4 विकेट खोकर 196 रन बनाये थे।
जवाबी पारी में पेशावर की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। इस्लामाबाद की टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत रही। इस जीत के साथ शादाब खान एंड कंपनी अब अंक तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज हो गई है।