IND vs ENG: आकाश दीप का सपना हुआ पूरा, राहुल द्रविड़ ने डेब्यू कैप देते समय सुनाई गेंदबाज की स्ट्रगल स्टोरी, देखें वीडियो 

(Photo Courtesy: BCCI Twitter)
(Photo Courtesy: BCCI Twitter)

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो चुका है। भारत की ओर से इस मैच में तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) सिंह ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। अपने डेब्यू पर आकाश ने कमाल करते हुए अब तक 3 विकेट अपने नाम किये हैं। इस तेज गेंदबाज को उनका डेब्यू कैप भारत के हेड कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दी। द्रविड़ ने कैप देने से पहले आकाश की संघर्ष की कहानी बताई। बीसीसीआई ने इस खास पल का वीडियो शेयर किया है।

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से आकाश दीप सिंह के डेब्यू कैप मिलने का खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डेब्यू कैप देने से पहले राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘आकाश आपका जो सफर शुरू हुआ है। वह छोटे से गांव बड्डी यहां से 200 किलोमीटर दूर से शुरू हुआ है। इस सफर में आपने बहुत कष्ट सहन किए हैं, बहुत मेहनत की है। बहुत ऊपर-नीचे देखा है। 2007 वर्ल्ड कप से प्रेरणा लेकर आप अकेले बड्डी से दिल्ली क्रिकेट खेलने के लिए गए। वहां पर अकेले रहे और बहुत कोशिश की। दिल्ली में बात नहीं बनी, तो आप कोलकाता गए।’

राहुल ने आगे कहा ‘कोलकाता में घरेलू क्रिकेट खेला और बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। आपका यह जो सफर है, वह फिर से पूरा घूमकर रांची में आ गया है। यहां पर आपको ये भारत का कैप मिलने वाला है। बहुत खुशी की बात है कि आज के दिन आपकी मां यहां पर हैं। दुख की बात ये है कि आपके पिता जी नहीं रहे, आपके बड़े भाई नहीं रहे लेकिन वो जहां भी हैं, आपको आशीर्वाद दे रहे हैं। इस मैच का मजा लो, आपने यहां तक आने के लिए बहुत मेहनत की है। ये सपना रहा है आपका। हमें बहुत खुशी है कि आपके इस सपने को पूरा करते समय हम सब आपके साथ हैं। बहुत खुशी के साथ मैं आपको 313 नंबर की कैप दे रहा हूं।’

राहुल द्रविड़ से टेस्ट कैप पाकर भावुक आकाश दीप सिंह ने कहा, ‘मेरा सपना था कि मैं भारत के लिए टेस्ट खेलूं। आज मेरा यह सपना मेरे गांव के आसपास मेरे परिवार के सामने पूरा हो रहा। इससे बड़ा और कुछ नहीं हो सकता है। साथ ही साथ एक जिम्मेदारी लगती है मैच के लिए। काफी महत्वपूर्ण मैच है। मैं इस पर ज्यादा फोकस कर रहा हूं।’

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now