इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) इस समय न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 16 फरवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लिश टीम और न्यूजीलैंड XI के बीच दो दिवसीय वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है, जिसके पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने तूफानी पारी खेली और इस दौरान एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ने का कारनामा किया है।इस मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शुरुआत से तेज गति से रन बनाने शुरू कर दिए। इस बीच टीम ने 95 के स्कोर तक अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गँवा दिए। यहाँ से पूर्व कप्तान जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को सँभालने का जिम्मा उठाया। कीवी XI टीम की ओर से पारी का 36वां ओवर आदित्य अशोक करने आये। इस ओवर में उन्होंने 30 रन खर्च कर दिए। ब्रूक ने 36वें ओवर की पहली गेंद को छोड़कर अगली पांचों गेंदों पर छक्के लगाए। ब्रूक ने 71 गेंदों में सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से 97 रन बनाये और महज 3 रन से शतक बनाने से चूक गए।Rampy@RiserTweexHarry Brook 5 consecutive sixes!NZ XI v England(📸: @BLACKCAPS ) Scorecard:on.nzc.nz/3I6LItGYoutube link: youtu.be/LItv31z7WKk599Harry Brook 5 consecutive sixes!NZ XI v England(📸: @BLACKCAPS ) Scorecard:on.nzc.nz/3I6LItGYoutube link: youtu.be/LItv31z7WKk https://t.co/XaJn9x9aDaगौरतलब है कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की पूरी टीम ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 69.2 ओवरों में 465 रन बनाये।आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदरबाद की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे हैरी ब्रूकहैरी ब्रूक की इस तूफानी पारी को देखकर सनराइजर्स हैदरबाद की टीम मैनेजमेंट काफी खुश हुई होगी। बता दें कि आईपीएल 2023 में 23 वर्षीय बल्लेबाज हैदराबाद की ओर से खेलता हुआ नजर आएगा। 16वें सीजन के लिए पिछले साल दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में SRH ने ब्रूक को 13.25 करोड़ में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था।