IND vs ENG : दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक को लेकर उनके होम टाउन में लोगों ने फोड़े पटाखे, वीडियो आया सामने 

Neeraj
Photo Courtesy: ANI News Twitter Snapshots
Photo Courtesy: ANI News Twitter Snapshots

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने विशाखापट्टनम में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए जहाँ एक तरफ टीम इंडिया के ज्यादातर बल्लेबाज बड़ी पारी करने में असफल रहे। वहीं, जायसवाल एक छोर पर डटे रहे और इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई करते दिखे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 290 गेंदों में 209 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट दोहरा शतक पूरा किया।

उनकी इस पारी की तारीफ विरोधी टीम के खिलाड़ियों ने भी की। वहीं, जायसवाल के होम टाउन भदोही में इस दोहरे शतक का जश्न बेहद खास अंदाज़ में मनाया गया। वहां लोगों ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर अपने शहर के युवा खिलाड़ी के दोहरे शतक को सेलिब्रेट किया।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि यशस्वी जयसवाल टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी पारी की बदौलत मेन इन ब्लू ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाये। इसके जवाब में बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम अपनी पहली पारी में 253 रनों पर ढेर हो गई।

जायसवाल के अलावा जसप्रीत बुमराह की ओर से भी इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 15.5 ओवरों में 45 रन देकर छह अहम विकेट अपने नाम किये। दूसरे दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोये 28 रन बना लिए थे और मेजबान टीम की बढ़त 171 रनों की हो गई है। रोहित शर्मा (13*) और यशस्वी जायसवाल (15*) क्रीज पर थे।

हैदराबाद में हुए पहले मैच में 28 रनों की जीत के दम पर इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। घरेलू टीम दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करके वापसी करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now