IPL 2023: प्रैक्टिस सेशन के बाद रविंद्र जडेजा ने फैंस के लिए दिखाया अपना 'पुष्पा' अवतार, सामने आया वीडियो 

Neeraj
Photo Courtesy: Chennai Super Kings Twitter
Photo Courtesy: Chennai Super Kings Twitter

आईपीएल (IPL 2023) के अगले संस्करण को शुरू होने में अब सिर्फ चंद दिन बचे हैं। सभी टीमें एक बार फिर से दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाने को बेताब हैं। टीमों के प्रैक्टिस सेशन के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं जो फैंस की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो प्रैक्टिस सेशन के बाद पुष्पा का सिग्नेचर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि आईपीएल में रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलते हैं और आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए वो टीम के साथ जुड़ चुके हैं। बीते सोमवार को जडेजा ने टीम के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इस बीच जड्डू जब अपनी प्रैक्टिस के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तो स्टेडियम में मौजूद फैंस ने उन्हें देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इसपर जडेजा फैंस की ओर देखते हुए साउथ की चर्चित फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर पोज देते हुए नजर आते हैं। जडेजा के इस खास अंदाज को देखकर फैंस और जमकर शोर मचाना शुरू कर देते हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

तीन सालों बाद सीएसके अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी मुकाबला

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 इस बार होम-अवे फॉर्मेट में खेला जायेगा और सभी टीमें आधे मैच अपने घरेलू मैदान पर और आधे मैच विरोधी टीम के मैदान पर खेलेंगी। तीन सालों बाद चेन्नई अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में खेलने उतरेगी। टीम के कप्तान एमएस धोनी भी इतने सालों बाद चेन्नई के फैंस के सामने खेलने को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं। चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई आगामी सीजन का अपना दूसरा मैच केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3 अप्रैल को खेलेगी।

Quick Links