ग्लेन फिलिप्स के छक्के पर दर्शक का शानदार कैच, देखें वीडियो 

Ankit
न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच के दौरान दर्शक ने पकड़ा शानदार कैच
न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच के दौरान दर्शक ने पकड़ा शानदार कैच (screenshots : amazon prime)

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN) के बीच त्रिकोणीय सीरीज का मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने 48 रन से जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान एक दर्शक चर्चा का विषय बना, जिसने ग्लेन फिलिप्स के जबरदस्त पर शानदार कैच पकड़ा।

दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी का 16वां ओवर शाकिब अल हसन ने फेंका, जिसकी तीसरी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने काऊ कॉर्नर के ऊपर से जोरदार छक्का लगा दिया। गेंद जब दर्शक दीर्घा में पहुंची, तो एक दर्शक ने शानदार कैच पकड़ लिया। इसके बाद वहां पर मौजूद सभी दर्शकों ने उस कैच की ताली बजाकर सराहना की। मैच में कमेंट्री कर रहे कमेंटटर ने भी उस दर्शक के कैच की तारीफ की।

talk about fan-tastic fielding! 🤭Enjoy #NZvBAN with #CricketOnPrimebit.ly/3ev6rLH https://t.co/MmP16JwinG

वहीं मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने फिलिप्स और डेवोन कॉनवे के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट के नुकसान पर 208 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। कॉनवे ने 40 गेंदों में 64 रन बनाए जबकि फिलिप्स ने 24 गेंदों 60 रनों का योगदान दिया।

जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 47 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। मुश्किल परिस्थितियों में शाकिब अल हसन ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बांग्लादेश पूरे ओवर खेलकर सात विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। शाकिब ने 44 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।

हमने लगातार विकेट गंवाकर मैच हारा- शाकिब अल हसन

शिकस्त झेलने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने कहा, "जब आप रन बनाते हैं तो आप बेहतर महसूस करते हैं। न्यूजीलैंड ने बहुत अच्छा स्कोर बनाया और हम हमेशा खेल में पीछे रहे। हमें शायद 15-20 रन और बनाने चाहिए थे। हम विकेट गंवाते रहे और हमें मैच गंवाकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment