अपनी बेटी को गेंदबाजी सिखाते नजर आईं पूर्व पाकिस्तानी कप्तान, बेहद प्यारा वीडियो आया सामने

अपनी बेटी को क्रिकेट सीखा रही बिस्माह मारूफ (PC: Twitter)
अपनी बेटी के साथ बिस्माह मारूफ (PC: Twitter)

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) हाल ही में कप्तानी पद से इस्तीफा देने पर चर्चा में रही थी। उन्होंने यह फैसला दक्षिण अफ्रीका में हुए महिला टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद लिया था। वहीं, अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आय है, जिसमें उनकी नन्ही बेटी फातिमा क्रिकेट खेलती नजर आ रही है। इस वीडियो में मारूफ अपनी बेटी को गेंदबाजी सिखाते दिखाई दे रही हैं।

Ad

फेयर ब्रेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुपरमॉम बिस्माह मारूफ अपनी बेटी को क्रिकेट खेलना सिखाती नजर आ रही हैं। वीडियो में बेबी फातिमा को बॉल फेंकते देखा जा सकता है। साथ ही वह वीडियो में बैटिंग भी करती दिखाई दे रही हैं। इससे मालूम होता है कि मारूफ अपनी बेटी फातिमा को भी अपनी तरह ऑलराउंडर बनाना चाहती है। फैंस को बिस्माह और उनकी बेटी का यह क्यूट वीडियो काफी पंसद आ रहा है। वे इसपर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर कहा कि फातिमा पाकिस्तान महिला क्रिकेट की सुपरस्टार बनेगी।

Ad

बता दें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों भारतीय टीम की खिलाड़ी मारूफ की बेटी के साथ खेलते हुए नजर आईं थी।

बिस्माह मारूफ का अब तक का अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार रहा है

गौरतलब है कि पाकिस्तान के लिए बिस्माह मारूफ ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 124 वनडे और 132 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वनडे में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 30.19 की औसत से 3110 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने वनडे में 26.18 की औसत से 44 विकेट चटकाए हैं।

वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में बल्लेबाजी की बात करें तो बिस्माह ने 27.12 की औसत और 91.30 के स्ट्राइक रेट से 2658 रन बनाए हैं। उन्होंने बल्ले से 12 अर्धशतक जड़े हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 22.77 की औसत से 36 विकेट झटके हैं। हालांकि, बिस्माह ने अपने अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी शतक नहीं जड़ा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications