आईसीसी ने जताई ग्लेन फिलिप्स के साथ कोलैब की इच्छा, क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

आईसीसी द्वारा शेयर की गई वीडियो में ग्लेन फिलिप्स
आईसीसी द्वारा शेयर की गई वीडियो में ग्लेन फिलिप्स

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में कल खेले गए मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने केवल 61 गेंदों पर शतक बनाया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने कई अच्छे शॉट खेले। मैच के बाद उन्होंने बताया कि सारे शॉट्स में उनका पसंदीदा शॉट कौन सा था।

ग्लेन फिलप्स ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी 104 रनों की पारी के दौरान 10 चौके और 4 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे शॉट लगाए जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। मैच के बाद उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। यह वीडियो एक पोस्ट मैच इंटरव्यू की है जहां उनसे पूछा गया कि आपको इंस्टाग्राम पर कौलैब करना पसंद है, तो आईसीसी अगर आपसे कोलैब कर एक वीडियो या एक स्पेशल रील शेयर करना चाहे तो वो कौन सा मोमेंट या कौन सा शॉट होगा।

इसके जवाब में फिलिप्स ने कहा कि महीश तीक्षणा के खिलाफ मारा गया फ्लैट छक्का उनका फेवरेट था। संजना गणेशन और ग्लेन फिलिप्स के इस इंटरव्यू को आईसीसी ने कीवी बल्लेबाज के साथ कोलैब करते हुए ही साझा किया और लिखा,

ग्लेन फिलिप्स की शानदार 104 रनों की पारी से उनका पसंदीदा शॉट।

बता दें, इस मैच में जब ग्लेन बल्लेबाजी करने आए थे तो न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा रही थी और टीम ने 7 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन फिलिप्स ने डैरिल मिचेल के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और न्यूजीलैंड ने 167 रन बना लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत ही खराब रही। उनके चार विकेट काफी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद राजपक्षे और दसुन शनाका ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी आउट हो गए और श्रीलंका की टीम पूरी तरह से बिखर गई। श्रीलंका 19.2 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और न्यूजीलैंड ने यह मैच 65 रनों से जीत लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar