IPL 2023 से बाहर होने पर केन विलियमसन हुए दुखी, वीडियो के माध्यम से दिया भावुक बयान 

केन विलियमसन को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी
केन विलियमसन को चेन्नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अपने शुरुआती मैच में जोरदार झटका लगा। प्रमुख बल्‍लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन की एक वीडियो क्लिप शेयर की है।

विलियमसन इस वीडियो क्लिप में कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'इतनी जल्‍दी छोड़कर जाना बुरा लग रहा है। मुझे कैंप की बहुत याद आएगी। जल्‍द ही आप लोगों से मिलता हूं।' गुजरात ने रविवार को विलियमसन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कीवी क्रिकेटर अपनी फ्रेंचाइजी और फैंस को संदेश देते हुए नजर आये और सीजन के लिए शुभकामनाएं दी।

केन विलियमसन ने कहा, 'गुजरात टाइटंस को शेष सीजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं। चाहत थी कि उनके साथ होता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैं फैंस को उनके प्‍यार और समर्थन के लिए शुभकामनाएं देता हूं और मेरा ध्‍यान जल्‍दी ठीक होने पर है, धन्‍यवाद।'

32 साल के केन विलियमसन टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, जब कैच लेने का प्रयास करते समय वो चोटिल हो गए थे। विलियमसन ने हवा में उछलकर दोनों हाथों से कैच पकड़ा और तब उन्‍हें एहसास हुआ कि वो बाउंड्री लाइन के पार जा रहे है तो गेंद हवा में उछाल दी और अपने एक पैर के बल पर बाउंड्री लाइन के अंदर संतुलन बनाया। उन्‍होंने जैसे ही दाएं पैर को अंदर रखा तो दर्द से कराहने लगे और वहीं गिर गए।

रीप्‍ले में दिखा कि पैर रखते समय उनके घुटने पर जोर पड़ा और वो लड़खड़ाकर वहीं गिर गए। केन विलियमसन दर्द से बुरी तरह जूझते हुए नजर आए और उन्‍हें खिलाड़‍ियों का सहारा देकर मैदान से बाहर ले जाया गया। जीटी के टीम फिजियो ने विलियमसन की चोट का उपचार किया, लेकिन कीवी खिलाड़ी ने मैच में आगे हिस्‍सा नहीं लिया। कुछ दिनों के बाद पुष्टि हुई कि चोट के कारण केन विलियमसन आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। देखना होगा कि गुजरात टाइटंस कितनी जल्‍दी केन विल‍ियमसन का विकल्‍प खोजेगी।

याद दिला दें कि गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली गुजरात ने चेन्नई को पांच विकेट से मात दी। चेन्‍नई ने अहमदाबाद में खेले गए मैच में पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस अपना अगला मुकाबला मंगलवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now