गुजरात टाइटंस ने IPL 2023 के लिए लॉन्च की अपनी जर्सी, किया बड़ा बदलाव 

गुजरात टाइटंस डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी
गुजरात टाइटंस डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है। कोविड-19 के बाद पहली बार टूर्नामेंट भारत में पूरी तरह से खेला जायेगा और इस बार पुराना फॉर्मेट नजर आएगा, जिसमें टीमों को अपने आधे मैच घरेलू मैदानों पर और बाकी घर के बाहर खेलने को मिलेंगे। लीग की शुरुआत 31 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबले से होगी। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ही धमाकेदार खेल दिखाया था और ट्रॉफी जीती थी। आगामी सीजन से पहले टीम ने अपनी जर्सी में अहम बदलाव किया और ट्विटर पर इसकी झलक भी दिखाई।

ट्विटर पर फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी नई जर्सी के विभिन्न हिस्सों को दिखाया गया है। गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन आईपीएल जीता था, इसलिए उनकी नई जर्सी में एक स्टार भी शामिल है। गुजरात जायंट्स ने वीडियो के साथ अपने ट्वीट में लिखा,

हमारी जर्सी पर एक ⭐ होने का गर्व है! बहुत पसंद की जाने वाली जर्सी हमारे जीतने के रवैये को प्रदर्शित करने वाले सुधारों के साथ वापस आ गई है।

हार्दिक पांड्या की टीम टीम अपने पारंपरिक नीले रंग के शेड पर कायम रही और कॉलर में थोड़ा बदलाव किया गया है।

IPL 2023 के लिए गुजरात टाइटंस का पूरा शेड्यूल

पहला मुकाबला : 31 मार्च बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (शाम 7:30 बजे)

दूसरा मुकाबला : 4 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स (शाम 7:30 बजे)

तीसरा मुकाबला : 9 अप्रैल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (दोपहर 3:30 बजे)

चौथा मुकाबला : 13 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (शाम 7:30 बजे)

पांचवां मुकाबला : 16 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे)

छठा मुकाबला : 22 अप्रैल बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (दोपहर 3:30 बजे)

7वाँ मुकाबला : 25 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस (शाम 7:30 बजे)

8वां मुकाबला : 29 अप्रैल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (दोपहर 3:30 बजे)

9वां मुकाबला : 2 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स (शाम 7:30 बजे)

10वां मुकाबला : 5 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे)

11वां मुकाबला : 7 मई बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (दोपहर 3:30 बजे)

12वां मुकाबला : 12 मई बनाम मुंबई इंडियंस (शाम 7:30 बजे)

13वां मुकाबला : 15 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे)

14वां मुकाबला : 21 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (शाम 7:30 बजे)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar