हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर ही तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। एक बार फिर से हार्दिक की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। लेकिन इस वीडियो को हार्दिक ने खुद नहीं बल्कि एक डिजिटल क्रिएटर ने शेयर किया है।दरअसल, आरजे करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके साथ हार्दिक पांड्या भी दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही काफी मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में दोनों एक साथ खड़े ताली बजाते हुए दिखते हैं। वो इस समय शांत नजर आते हैं और स्क्रीन पर लिखा आता है जब अंपायर आपको आउट करार दे।तभी म्यूजिक बदलता है और दोनों स्वैग से अपना चश्मा गिराते हैं। इस पर लिखा होता है कि जब रिव्यू में आपको नॉट आउट दिया जाए। इसके बाद दोनों ही कुछ डांस मूव्स करते हुए दिखाई देते हैं। हार्दिक इस वीडियो में काफी कूल अंदाज ने नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर यह काफी ट्रेंडिग सांग है। अब इस पर इन दोनों की वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। View this post on Instagram Instagram Postपांड्या की इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हार्दिक की भाभी पंखुरी ने भी इस वीडियो पर इमोजी बनाकर कमेंट किया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि यह सच है कि लड़कियां अच्छे-अच्छों को नचा सकती हैं। वहीं, कुछ इस मौके पर धोनी को भी याद कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसा तब ही होता है जब डीआरएस यानी धोनी रिव्यू सिस्टम मैच में मौजूद हो।बता दें, पांड्या इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान ना वो सिर्फ नेट्स पर घंटों अभ्यास कर रहे हैं बल्कि अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रख रहे हैं। नेट्स से उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उन्हें कड़ी मेहनत करते हुए देखा जा सकता है।