Video: शादाब खान के आउट होने के बाद हारिस रउफ उन्हें चिढ़ाते हुए आये नजर, इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान ने गुस्से में छुड़ाया हाथ 

लाहौर ने इस्लामाबाद की टीम को 110 रनों से हराया
लाहौर ने इस्लामाबाद की टीम को 110 रनों से हराया

इस समय पाकिस्तान में पीएसएल (PSL) का आठवां संस्करण खेला जा रहा है जिसमें प्रतिदिन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। बीते दिन 27 फरवरी को टूर्नामेंट का 16वां मैच लाहौर कलंदर्स और इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेला गया, जिसमें लाहौर की टीम ने 110 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की। मैच के बाद, लाहौर की इस शानदार जीत की चर्चा हो रही है तो दूसरी ओर लाहौर टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) की एक हरकत की काफी आलोचना भी हो रही है।

Ad

दरअसल, इस मुकाबले में हरिस रऊफ ने इस्लामाबाद टीम के कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) के आउट होने के बाद, उन्हें चिढ़ाने का प्रयास किया जो कि शादाब खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि, शादाब खान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और वो छह गेंदों में सिर्फ 4 रन बना पाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज को डेविड वीजे ने आठवें ओवर की पांचवी गेंद पर आउट किया।

शादाब जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तब रउफ उनके पास आये और मस्ती करनी शुरू कर दी। वह शादाब के साथ उनका हाथ पकड़ कर चलते रहे। हालाँकि, शादाब इस दौरान बिल्कुल भी मस्ती-मजाक के मूड में नहीं लग रहे थे। कुछ समय बाद शादाब ने गुस्से में रउफ से अपना हाथ छुड़ा लिया, वहीं इसके बाद रउफ मुस्कुराकर वापस फील्डिंग करने चले गए।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

लाहौर कलंदर्स ने टूर्नामेंट में दर्ज की अपनी चौथी जीत

इस मुकाबले की बात करें तो लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, लाहौर ने पूरे ओवर खेलने के बाद, 200/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड 13.5 ओवरों में 90 रनों पर ही ढेर हो गई और लाहौर ने 110 रनों से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ लाहौर ने इस सीजन में अब तक चार मुकाबले जीत लिए हैं और अंक तालिका में टॉप पर काबिज है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications