बीते बुधवार को एडिलेड ओवल में खेले गए मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 5 रन से हरा दिया। यह जीत भारत के लिए सेमीफाइनल की दौड़ के लिए जरुरी थी। ऐसे में इस अहम जीत का जश्न भारतीय फैंस ने जमकर मनाया। वहीं मैच के बाद भारतीय फैंस नागिन डांस भी करते हुए नजर आए।सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय फैंस जीत के बाद मैदान के बाहर नागिन डांस कर रहे हैं। दरअसल, बांग्लादेश के फैंस हर जीत के बाद इस तरह का डांस करते हैं और पिछले कुछ समय में ऐसा देखा गया है कि जब भी कोई टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीतती है तो वह नागिन डांस करके उनकी खिंचाई करते हैं। Raj@Raj54060705#INDvsBAN21#INDvsBAN https://t.co/1oPCC5a1Qvऐसा ही मामला हाल ही में एशिया कप 2022 में देखने को मिला था जब श्रीलंका ने बांग्लादेश को हरा दिया था और श्रीलंकाई खिलाड़ी और उनके फैंस ने जीत का जश्न नागिन डांस करके मनाया था।वहीं अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए विराट कोहली (64*) और केएल राहुल (50) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 184/6 का स्कोर बनाया था। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने लिटन दास के आक्रामक अंदाज की बदौलत सात ओवरों के बाद बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश देखने को मिली, जिसके बाद DLS की मदद से बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। संशोधित लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को लिटन के रूप में 68 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे लिटन 27 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए। नियमित विकेट गंवाने वाली बांग्लादेश टीम 145/6 का स्कोर ही बना सकी और लक्ष्य से चूक गई।