भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बीते दिन (24 जनवरी) इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने 90 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस तरह टीम इंडिया (Indian Cricket Team) ने तीन मैचों की सीरीज में कीवियों को क्लीन स्वीप किया। मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान स्टेडिम में मौजूद कुछ दर्शकों को शुभमन गिल (Shubhman Gill) को सारा के नाम से चिढ़ाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वर्तमान समय में दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल गजब की फॉर्म में हैं। तीसरे वनडे में उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर का चौथा शतक जड़ा। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान गिल जब बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे। तब कुछ दर्शक उन्हें सारा के नाम से चिढ़ाते हुए दिखाई दिए। वीडियो में फैंस को 'हमारी भाभी कैसी हो, सारा भाभी जैसी हो।' कहते हुए सुना जा सकता है। फैंस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नाम नहीं है जब फैंस ने गिल को सारा के नाम से चिढ़ाया है। गिल का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ कई बार जोड़ा जा चुका है।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। रोहित (101) तीन सालों के बाद अपना 30वां एकदिवसीय शतक लगाया, वहीं उनके जोड़ीदार गिल ने भी 112 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारियों की मदद से भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 385 रन बनाये। जवाबी पारी में पूरी कीवी टीम 41.2 ओवरों में 295 रनों पर ऑलआउट हो गई।
शुभमन गिल बने मैन ऑफ़ द सीरीज
तीन मैचों की इस सीरीज में शुभमन गिल खतरनाक फॉर्म में नजर आये। 23 वर्षीय इस बल्लेबाज ने तीन मैचों में 180 की लाजवाब औसत से 360 रन बनाये। इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। इस दमदार प्रदर्शन की वजह से गिल को मैन ऑफ़ द सीरीज के ख़िताब से नवाजा गया।