इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में भारत के साथ-साथ दुनियाभर के खिलाड़ी खेलना पसंद करते हैं। इस वजह से विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ अब भारतीय खिलाड़ियों की अच्छी दोस्ती हो गई है। सभी खिलाड़ी आपस में काफी समय साथ में बिताते हैं और अक्सर विदेशी खिलाड़ी भारत से जुड़ी चीज़ों के बारे में जानना और कुछ नया सीखने की कोशिश करते हैं। इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने अपने दो खिलाड़ियों क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पांड्या वेस्टइंडीज के बल्लेबाज को हिंदी बोलना सिखा रहे हैं।
दरअसल, इस वीडियो में क्रुणाल और पूरन टीम बस में बैठे नजर आ रहे हैं। इस दौरान क्रुणाल, पूरन से कहते हैं, 'आपने भौकाल मचा दिया।' इसके बाद क्रुणाल, पूरन को भी 'मैंने भौकाल मचा दिया' बोलने के लिए कहते हैं। हालाँकि, पूरन एक बार में यह नहीं बोल पाते और क्रुणाल एक-एक शब्द उन्हें धीरे-धीरे बोलकर बताते हैं, लेकिन पांड्या द्वारा इतनी मेहनत के बाद आखिर में पूरन 'भौकाल हो गया' बोलते हैं। फ्रेंचाइजी ने इस मजेदार वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
केपी (क्रुणाल पांड्या) ने बहुत कोशिश की और इतनी मेहनत की, लेकिन अंत में कोई फर्क नहीं पड़ा।
इस पोस्ट पर फैंस भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि पूरन भाई और भौकाल मचाएंगे।
SRH के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स खेलेगी अपना तीसरा मैच
गौरलतब है कि LSG ने आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ की थी, जिसमें उन्होंने 50 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, लखनऊ को अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 12 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टूर्नामेंट में टीम अब अपना तीसरा मैच SRH के खिलाफ 7 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेगी।