राजस्थान रॉयल्स से जुड़े इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज, खास अंदाज में किया गया स्वागत, वीडियो आया सामने 

Rajasthan Royals welcomed Joe Root
Rajasthan Royals welcomed Joe Root

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के आगामी सीजन का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। आईपीएल 2023 को लेकर सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं। खिलाड़ियों का अपने फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ने का सिलसिला जारी है। इस बीच इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) भारत आ चुके हैं और आईपीएल के लिए अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स से जुड़ गए हैं। वहीं, राजस्थान फ्रेंचाइजी ने जो रूट का स्वागत बेहद खास अंदाज में किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

"जो चाहा वो पाया"- राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जो रूट का खास अंदाज में स्वागत किया जा रहा है। वीडियो के शुरुआत में रूट अपनी कार से आते दिख रहे हैं, जिसके साथ बैकग्राउंड में शाहरुख खान की फिल्म "मैं हूं ना" का गाना 'तुम्हे जो मैंनें देखा' चल रहा होता है। फिर वह कार से उतरते हैं और होटल में चले जाते हैं।

फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "जो चहा वो पाया"। वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि रूट को राजस्थान ने पिछले साल दिसंबर में हुए आईपीएल ऑक्शन में 1 करोड़ रूपये की बेस प्राइस में खरीदा था और यह उनका डेब्यू सीजन है। हालांकि, रूट इंग्लैंड टीम के लिए अब तक 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। ओवरआल इस फॉर्मेट में रुट ने 88 मुकाबलों में 126.70 स्ट्राइक रेट से 2083 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम 13 अर्धशतक भी शामिल है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। वहीं, संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

Quick Links