ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 का 37वां मुकाबला आज एडिलेड में न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड (NZ vs IRE) खेला गया, जिसमें कीवी टीम ने आयरलैंड को 35 रनों से मात देते हुए जीत हासिल की। मुकाबले में आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल (Joshua Little) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली। लिटिल टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले आयरलैंड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। जोशुआ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19वें ओवर में हैट्रिक ली।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कीवी कप्तान केन विलियमनस, जेम्स नीशम और मिचेल सैंटनर का विकेट झटककर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। बाएं हाथ के गेंदबाज के हैट्रिक के वीडियो को आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की दूसरी हैट्रिक।
लिटिल ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर विलियमनस को गैरेथ डेलानी के हाथों कैच आउट कराया और तीसरी गेंद पर उन्होंने जेम्स नीशम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद चौथी गेंद पर जोशुआ ने मिचेल सैंटनर को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। सैंटनर का विकेट चटकाने के बाद लिटिल ने अपने खास अंदाज़ में जश्न मनाया और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी खुशी मनाई। बता दें कि टी20 फॉर्मेट के इस मेगा इवेंट की यह दूसरी हैट्रिक रही। टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक यूएई के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हासिल की थी। लिटिल टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड बनी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम
दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। कीवी टीम ने सुपर 12 में अपने सभी मैच खेल लिए हैं और उनके कुल सात अंक हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम ग्रुप 1 से सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी