भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते 20 फरवरी को दूसरी बार पिता बनने की जानकारी साझा की थी। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम अकाय (Akaay) रखा गया है। दिग्गज खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी फैंस के बीच साझा की थी। उन्होंने बताया था कि अनुष्का और वह 15 फरवरी को दूसरी बार माता-पिता बने हैं। अब अकाय के जन्म की जानकारी मिलने पर अमेरिकन यूट्यूबर स्पीड (Speed) ने वायरल रिएक्शन दिया है, जो कोहली के काफी बड़े फैन हैं। हालांकि इस दौरान उनको एक गलतफहमी हो गई कि कोहली के जुड़वा बच्चे हुए हैं।
बता दें कि स्पीड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह विराट कोहली के दूसरी बार पिता बनने की सूचना को पढ़ रहे हैं। वह विराट कोहली का पोस्ट देख खुशी से झूम उठते हैं। वह वीडियो में कहते हैं कि उनके जुड़वा बच्चे हो गए हैं, अकाय और वामिका। अकाय जल्द ही युवा महान खिलाड़ी बनेंगे। उसका नाम विराट कोहली जूनियर होना चाहिए। मैं उसे विराट कोहली जूनियर ही कहूंगा।’ स्पीड के इस खास रिएक्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच अभी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मैचों के लिए विराट कोहली का भी चयन किया गया था। हालांकि बाद में इस दिग्गज खिलाड़ी ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था। अब उनके पिता बनने के बाद फैंस इस दिग्गज खिलाड़ी को जल्द से जल्द मैदान पर लौटता हुआ देखना चाहते हैं।
हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि यह दिग्गज बल्लेबाज कब मैदान पर वापसी करेगा लेकिन उम्मीद यही की जा रही है कि वो आईपीएल 2024 में खेलते नजर आएंगे। अकाय के जन्म के बाद विराट कोहली अब आईपीएल में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को खिताब दिलाना चाहेंगे।