इंग्लैंड और वेल्स में खेली जानी वाली प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता काउंटी चैंपियनशिप का नया सत्र 6 अप्रैल से शुरू होगा, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Cricket Team) के प्रमुख तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) भी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे। एंडरसन लंकाशायर का प्रतिनिधित्व करेंगे। सीजन के शुरू होने से पहले एंडरसन जमकर तैयारी करने में जुटे हुए हैं, जिसका एक वीडियो उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।लंकाशायर द्वारा शेयर किये इस वीडियो 40 वर्षीय एंडरसन शानदार लय में नजर आ रहे हैं और नेट्स में घातक गेंदबाजी करते दिख रहे हैं। एंडरसन के इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,सीजन आ रहा है। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि लंकाशायर के स्क्वाड में एंडरसन के अलावा इंग्लैंड टीम के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन से प्रमुख खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे।वहीं, एंडरसन के प्रथम श्रेणी करियर की बात करें तो उन्होंने 284 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.37 की औसत से 1,083 विकेट झटके हैं। एंडरसन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो पारी में 19 रन देकर 7 विकेट लेने का रहा है। बल्लेबाजी करते हुए 40 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी ने 1976 रन बनाये हैं।मैं बाबर आजम को खरीदने के लिए अपने सारे पैसे खर्च कर दूंगा- जेम्स एंडरसनगौरतलब है कि अभी हाल ही में इंग्लैंड की घरेलू द हंड्रेड लीग में ऑक्शन के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को कोई खरीदार नहीं मिला था। उनके अनसोल्ड रहने पर अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन को काफी हैरानी हुई थी।एंडरसन ने बीबीसी के पॉडकास्ट टैलेंडर्स में कहा था कि वह अपनी टीम में बाबर आजम को शामिल करने के लिए पूरा बजट खर्च कर देंगे। मैं उनके लिए (बाबर आजम) दोगुना भुगतान करूंगा। हालाँकि एंडरसन ने कहा यह भी कहा कि मुझे लगता है कि इस लीग में इसलिए बाबर को नहीं चुना गया क्योंकि उनकी उपलब्धता मसला हो सकती है।'