भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत होगी। सीरीज से पहले टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मैदान पर वापसी कर ली है। सोशल मीडिया पर वायरल रहे वीडियो में बुमराह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जसप्रीत बुमराह के खिलाफ नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि बुमराह पिछले लम्बे समय से पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से टीम में वापसी करना चाहते हैं जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह को जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे के बाद कमर के स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा था और वह पिछले साल एशिया कप में भी नहीं खेले थे। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था। जहां एक बार फिर वह चोटिल हो गए और अनिश्चितकाल के लिए टीम से बाहर हो गए थे। बुमराह ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले वर्ष 25 सितम्बर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था।
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उन्हें स्क्वाड में चुना गया था लेकिन बाद में बीसीसीआई ने कहा वह बुमराह को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। इस वजह से वह सीरीज से बाहर हो गए।
पहले दो टेस्ट मैचों में बुमराह को नहीं किया गया टीम में शामिल
गौरतबल है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जिसमें जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया है। यह देखने वाली बात होगी कि क्या बाकी के दो टेस्ट मैचों मैं उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जाता है या नहीं।