बांग्लादेश के विरुद्ध भारत (BAN vs IND) को इसी महीने में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से चटगाँव में खेला जाना है। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को इस सीरीज में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में शामिल किया है।
हाल के समय में घरेलू क्रिकेट में उनादकट लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे जिसका इनाम बीसीसीआई ने उन्हें टेस्ट टीम में चुनकर दिया है। पूरे 12 सालों बाद बाएं हाथ के इस गेंदबाज को टेस्ट टीम में मौका मिला है। ऐसे में उनादकट सीरीज से पहली मिली टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी को देखकर भावुक हो गए। उनादकट की पत्नी रिन्नी ने इस इमोशनल मौके पर ली गई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
उनादकट ने हाल में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में एक कप्तान के साथ गेंदबाज के तौर पर भी उम्दा प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 10 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किये थे। सौराष्ट्र टीम को विजेता बनाने में उनका अहम योगदान रहा था। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें फिर से एक मौका दिया है। रिन्नी उनादकट द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में इतने लम्बे समय के इंतज़ार बाद भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने की ख़ुशी तेज गेंदबाज के चेहरे पर साफ़ झलक रही थी।
उन्होंने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,
पत्नी के लिए वह गर्वित क्षण।
केएल राहुल संभालेंगे पहले टेस्ट में टीम की कमान
गौरतलब है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। वह इस समय मुंबई में हैं और चोट से उबर रहे हैं। इसी वजह से रोहित पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह केएल टीम की कमान संभालेंगे। रोहित की जगह अभिमन्यू ईश्वरन को टीम में मौका मिला है।
वहीं मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं जिसके चलते दोनों दिग्गज टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को इन खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में चुना गया है।