विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का 18वां मुकाबला बीते सोमवार (20 मार्च) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captials) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली अब अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है। इस मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली की युवा बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) टीम की दो खिलाड़ियों के साथ 'गंगनम स्टाइल' में डांस करते हुए फैंस को एंटरटेन करती दिख रही हैं।बता दें कि, 22 वर्षीय जेमिमा रॉड्रिग्स इस टूर्नामेंट में अपने डांस को लेकर कई बार चर्चा में आई हैं। मेगा लीग की शुरुआत में उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह दर्शकों की तरफ देखते हुए डांस करती दिखी थीं। इस बार वह दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में डांस करती दिख रही हैं, जिसमें टीम की साथ राधा यादव और जेस जोनासन उनका साथ देती नजर आ रही हैं। ये तीनों मिलकर फेमस 'गंगनम स्टाइल' में नाचते हुए एन्जॉय कर रही हैं।आप भी देखें यह वीडियो:Jemimah Rodrigues@JemiRodriguesThe best dancing partners ever!! 🤙🏼 twitter.com/wplt20/status/…Women's Premier League (WPL)@wplt20M.O.O.D in the @DelhiCapitals camp right nowFollow the match bit.ly/3JPFSOj#TATAWPL | #MIvDC | @JemiRodrigues4595147M.O.O.D in the @DelhiCapitals camp right now😎Follow the match ▶️ bit.ly/3JPFSOj#TATAWPL | #MIvDC | @JemiRodrigues https://t.co/AkgCJKAI6YThe best dancing partners ever!! 🤙🏼 twitter.com/wplt20/status/…दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में दर्ज की अपनी पांचवी जीतवहीं, इस मैच की बात करें तो डीसी की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसे टीम की गेंदबाजों ने सही साबित किया। पहले बल्लेबाजी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 10 के स्कोर तक टीम ने अपने तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे और 58 तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। पूरे ओवर खेलकर मुंबई 8 विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई।जवाबी पारी में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। शैफाली वर्मा 15 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुईं। यहाँ से मेग लैनिंग (32*) और एलिस कैप्सी (38*) ने मोर्चा संभाला और शानदार पारियां खेलते हुए महज नौ ओवरों में टीम को जीत दिला दी।