T20 वर्ल्ड कप में जेमिमा रॉड्रिग्स की बल्लेबाजी में दिखी विराट कोहली की झलक, ICC ने शेयर किया खास वीडियो 

Neeraj
मैच जीतने के बाद रॉड्रिग्स ने हवा में बल्ला उठाकर कोहली के अंदाज़ में जश्न मनाया
मैच जीतने के बाद रॉड्रिग्स ने हवा में बल्ला उठाकर कोहली के अंदाज़ में जश्न मनाया

आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने सफर की शुरुआत जीत के साथ की है। बीते दिन (12 फरवरी) को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता। भारत की ओर से इस जीत की हीरो दाएं हाथ की बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स रहीं जिन्होंने 38 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके शामिल रहे। रॉड्रिग्स की इस मैच जिताऊ पारी को देखकर सभी फैंस को विराट कोहली की 82* रनों की उस पारी की याद आ गई, जो उन्होंने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी। इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों में कई सारी समानताएं देखने को मिली जिसका वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

दरअसल, 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेमिमा ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई और इसके बाद उन्होंने कोहली के अंदाज़ में इसका जश्न भी मनाया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जेमिमा ने जिस तरह से शॉट जड़े उसे देख फैंस ही नहीं, बल्कि आईसीसी को भी विराट कोहली की याद आ गई। इस वीडियो में आईसीसी ने ऊपर के वीडियो में जेमिमा की 53* रनों की पारी को दिखाया है, जबकि नीचे कोहली की 82* रनों की पारी को दिखाया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का टी20 वर्ल्ड कप में मैच जीतना।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली आसान जीत

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले खेलते हुए पाक टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाये थे। जवाबी पारी में टीम इंडिया ने जेमिमा रॉड्रिग्स (53* रन) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 19 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर टारगेट को हासिल कर लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now