CWC 2023 : जो रूट रिवर्स स्कूप शॉट खेलने के चक्कर में अजीबोगरीब ढंग से नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए बोल्ड, देखें वीडियो 

जो रूट 28 रन बनाकर आउट हुए
जो रूट 28 रन बनाकर आउट हुए

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का 40वां मैच इंग्लैंड और नीदरलैंड्स (ENG vs NED) के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इस मुकाबले में टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) अपना पसंदीदा रिवर्स स्कूप शॉट खेलते हुए अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। इस वाकये का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

48 के टीम स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद जो रूट तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और वो अच्छी लय में भी नजर आ रहे थे। इस बीच इंग्लिश टीम की पारी का 21वां ओवर लोगन वैन बीक लेकर आये। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर रूट ने रिवर्स स्कूप खेलने का प्रयास किया, लेकिन वो सही से पोजीशन में नहीं आ पाए और गेंद उनके दोनों पैरों के बीच में से निकलकर विकेटों से जा टकराई। उन्हें इस अजीब तरीके से आउट होते देखकर स्टेडियम में मौजूद इंग्लिश समर्थक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

आप भी देखें यह वीडियो:

32 वर्षीय बल्लेबाज ने 35 गेंदों में एक चौके की मदद से 28 रन बनाये। बता दें कि रूट को रिवर्स स्कूप शॉट खेलने में महारत हासिल है और टेस्ट फॉर्मेट में अक्सर इस शॉट के जरिये बाउंड्री लगाते हैं। हालाँकि, आज उनसे चूक हो गई। टूर्नामेंट में रूट का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। इवेंट में खेले आठ मैचों में उन्होंने 27 की औसत से 216 रन बनाये हैं, जिसमें दो अर्धशतकीय परियां शामिल हैं।

गौरतलब है कि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है। जोस बटलर की टीम ने खेले पिछले सात मैचों में छह बार हार का सामना किया है। उनके शर्मनाक प्रदर्शन को देखकर तमाम क्रिकेट फैंस हैरान हैं। इंग्लिश टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान का अंत आखिरी दो मैचों को जीतकर करना चाहेगी। इसके साथ ही 2025 में पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए भी उन्हें ये मैच जीतने होंगे, ताकि टीम अंकतालिका में टॉप 8 में रहकर क्वालीफाई कर सके।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications