इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी की। पिछले काफी समय से वो प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर थे। आर्चर ने वापसी के साथ ही अपने तेवर भी दिखा दिए हैं। उन्होंने पहले ही ओवर में अपना जौहर दिखाया और मेडन ओवर के साथ ही एक विकेट भी झटका। उनके इस विकेट की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आर्चर ने मार्च 2021 के बाद से ही कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। लगभग 18 महीनों बाद वो साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 में खेलते हुए नजर आए। 27 साल के इस तेज गेंदबाज ने एसए20 लीग में एमआई केपटाउन टीम के साथ अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की और पहला ही ओवर विकेट मेडन निकाला।
जोफ्रा आर्चर एमआई केपटाउन के लिए तीसरा ओवर करने आए। अपने पहले ही ओवर में वो विकेट निकालने में कामयाब रहे। ओवर की दो गेंदों में बल्लेबाज को खामोश रखने के बाद तीसरी ही गेंद पर मैच का पहला शिकार किया और पार्ल रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज विहान लुब्बे को आउट किया। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के ही खिलाड़ी जेसन रॉय के खिलाफ तीन डॉट गेंदें डाली। आर्चर बिना किसी रन के मेडन ओवर फेंकने में कामयाब रहे। जियो सिनेमा ने इसकी एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की।
जोफ्रा आर्चर ने इस ओवर के साथ ही दिखा दिया कि क्यों उन्हें फैंस इतना मिस कर रहे थे। मार्च 2021 के बाद वो चोटिल हो गए थे। इस दौरान उन्होंने लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेले थे। लगातार इंजरी के बीच उन्होंने वापसी की कोशिश की थी लेकिन फिर से चोटिल होने के कारण वो कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेल पाए थे। अब साउथ अफ्रीका टी20 लीग के जरिए उन्होंने लंबे समय के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में दमदार वापसी की है।
बता दें, एमआई केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच हुए इस मैच में टॉस जीतने के बाद एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान ने जोफ्रा आर्चर की वापसी की घोषणा की थी जिससे फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी। इस मैच में एमआई केपटाउन ने 8 विकेट से जीत हासिल की जिसमें जोफ्रा आर्चर का बड़ा हाथ रहा। इस मैच में उन्होंने चार ओवर में 27 रन खर्च करते हुए कुल 3 विकेट झटके।