भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) अपनी जांघ की सर्जरी करवाने के बाद इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर लंदन में सर्जरी करवाने जाना पड़ा था। राहुल मई महीने से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं।
इस चोट के चलते दाएं हाथ के बल्लेबाज को पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम में नहीं चुना गया। हालाँकि, आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले राहुल टीम में वापसी करने की कोशिश में है और इसके लिए वह जमकर मेहनत कर रहे हैं, जिसकी एक झलक उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक पोस्ट में देखने को मिली।
दरअसल, 15 जुलाई शनिवार को राहुल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें वह रिहैब के दौरान हेवी लेग वर्कआउट करते नजर आये। इस दौरान वह काफी भारी मात्रा में वजह उठा रहे थे।
आप भी देखें यह वीडियो:
रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के टी20 करियर को लेकर अजित अगरकर को लेने होंगे कड़े फैसले- आकाश चोपड़ा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि नए चीफ सेलेक्टर के तौर पर अजित अगरकर को देखना होगा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का टी20 प्लेयर के तौर पर भविष्य क्या होगा? बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से इन तीनों अनुभवी खिलाड़ियों ने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। अपने यूट्यूब चैनल पर इस मामले को लेकर बात करते हुए चोपड़ा ने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो मुश्किल फैसले लेने होंगे। मैं ये क्यों कह रहा हूं ? रोहित शर्मा 2023 वर्ल्ड कप के बाद कप्तान रहेंगे या नहीं ? रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का टी20 प्लेयर के तौर पर भविष्य क्या होगा ? पिछले सेलेक्टर्स ने भी इसको लेकर फैसले लिए थे लेकिन आप इसे कैसे आगे ले जाते हैं ये देखने वाली बात होगी।