भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 23 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) से शादी रचाई। पिछले कुछ दिनों से यह शादी चर्चा में है। बता दें कि केएल और अथिया लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और काफी समय से दोनों की शादी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अपनी शादी के लिए राहुल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से ब्रेक भी माँगा था । इसी वजह से दाएं हाथ का यह बल्लेबाज हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं था।
राहुल कीवी टीम के विरुद्ध होने वाली आगामी टी20 सीरीज में भी नहीं चुने गए हैं। राहुल अब फरवरी-मार्च में अपनी सरजमीं पर होने वाली ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी करेंगे। इस अहम सीरीज के लिए उन्होंने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं जिसका वीडियो 30 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,
बैक ऐट इट (फिर वहीं वापस)
गौरतबल है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी है। इस वजह से दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी। आईसीसी के इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिये टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। बीसीसीआई ने पहले दो टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा (फिटनेस के आधार पर), अक्षर पटेल, केएल राहुल (उप-कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), केएस भारत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।