भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। हैदराबाद टेस्ट में 28 रनों से शिकस्त झेलने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हर हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहते हैं। इस वजह से वो चाहते हैं कि मैदान पर कोई भी खिलाड़ी अपनी मेहनत में कोई कसर न छोड़े। 'हिटमैन' यानी रोहित ने अपनी टीम के कुछ खिलाड़ियों के सुस्त रवैये से थोड़े नाराज भी दिखे, जिसके चलते वह कुछ अपशब्द भी बोलते दिखे।
दरअसल, इंग्लैंड की बल्लेबाजी के 31 वे ओवर के दौरान रोहित शर्मा को स्टंप माइक में कुछ अपशब्द बोलते सुना गया। उन्होंने खिलाड़ियों को मैदान पर एक्टिव रहने की हिदायत देने के लिए ऐसा किया। रोहित नहीं चाहते थे कि खिलाड़ियों के सुस्त रवैये के चलते ओवर रेट में किसी तरह की कमी हो।
रोहित द्वारा स्टंप माइक में बोले गए शब्द इस तरह हैं,
कोई भी गार्डन में घूमेगा तो...
आप भी देखें यह वीडियो:
इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 253 रनों पर हुई ढेर
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए यशस्वी जायसवाल (209) के दोहरे शतक की बदौलत 396 रन बनाये थे। जवाबी पारी में इंग्लैंड की टीम की शुरुआत भी धमाकेदार रही। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। डकेट (21) के आउट होने के बाद भी क्रॉली ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी जारी रखी और 76 रनों की अहम पारी खेली।
इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पिछले मैच के स्टार ओली पोप का विकेट लेकर टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई। बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट अपने किये। इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 253 रनों पर सिमट गई और मेन इन ब्लू ने 143 रनों की बढ़त हासिल की। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोये 28 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा (15*) और यशस्वी जायसवाल (13*) क्रीज पर थे।