आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच खेला जा रहा है। विशाखापट्टनम में हो रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेविड वॉर्नर (David Warner) और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ने डीसी को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। वॉर्नर बेहद खतरानक नजर आ रहे थे लेकिन मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने उनका जबरदस्त कैच लपक कर उनकी पारी समाप्त की।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम हमेशा से अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जानी जाती रही है। डीसी के खिलाफ भी सीएसके ने अपनी जबरदस्त फील्डिंग का नमूना पेश किया। दिल्ली की बल्लेबाजी के 10वें ओवर में मथीशा पथिराना ने हवा में डाइव लगाते हुए एक शानदार कैच पकड़ा, जिसे फैंस कैच ऑफ़ द टूर्नामेंट कह रह हैं।
सीएसके की ओर से 10वां ओवर मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने किया। ओवर की तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने रिवर्स लैप शॉट लगाना चाहा। हालाँकि, वह सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद हवा में शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ गई, जिसे मथीशा पथिराना ने अपनी दाईं ओर हवा में डाइव लगाते हुए दाएं हाथ से लपक लिया। पथिराना के इस जबरदस्त कैच को देखकर वॉर्नर को यकीन नहीं हुआ और वह निराश भी दिखे। वहीं, धोनी ने ताली बजाकर पथिराना के शानदार कैच की तारीफ की।
आप भी देखें यह वीडियो:
वॉर्नर 35 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वॉर्नर ने शॉ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद, शॉ भी क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए। शॉ 27 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।