वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच जोरदार मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम ने जोरदार तैयारियां की हैं। इन्हीं तैयारियों के बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) नेट्स में अपनी टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) के साथ जमकर अभ्यास करते हुए नजर आए।आईसीसी ने मोर्कल और रिजवान के बीच नेट्स में हुए मुकाबले को वीडियो में दिखाया है। इस वीडियो में रिटायरमेंट के इतने वक्त के बाद भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज काफी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उनकी गेंदबाजी पर मोहम्मद रिजवान काफी परेशान होते भी दिखे।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले रिजवान की ये तैयारी उन्हें मैच में काफी काम देगी। फैंस को भी पाकिस्तानी विकेटकीपर और मोर्ने मोर्कल के बीच नेट्स में हुई स्पर्धा काफी पसंद आ रही है। इस वीडियो में मोर्ने मोर्कल की गेंदबाजी को देखकर सभी उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप 2023 में अभी प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। पाकिस्तान टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सफर का चौथा मुकाबला खेलने उतरी है। इससे पहले आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करना चाहेगी। गौरतलब है कि मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में कमाल का रहा है। उन्होंने अब तीन मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। भारत के खिलाफ मुकाबले में भी रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली थी। उनके कमाल के फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद है कि उनका बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी चले।