विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत बेहद शानदार रही है। टीम ने अपने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 143 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी धांसू शुरुआत की है। इस जीत के बाद मुंबई की हेड कोच शार्लेट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) काफी खुश नजर आईं और उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो झिंगाट गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
बता दें कि, शार्लेट एडवर्ड्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान तीनों प्रारूपों को मिलाकर 309 मुकाबले खेले हैं। एडवर्ड्स के पास कोचिंग का भी काफी अनुभव है और वह कई प्रमुख टूर्नामेंटों में यह जिम्मेदारी पहले भी निभा चुकी हैं। उनके अनुभव को देखते हुए मुंबई ने WPL के पहले सत्र में एडवर्ड्स को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। इस बीच जब टीम ने अपने पहले में मैच गुजरात जायंट्स को हराया तो वह उत्साहित नजर आईं और फेमस मराठी गाने झिंगाट पर डांस करके जीत का जश्न मनाया।
इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा,
हमारी कोच, हमारी टीम की सबसे बड़ी समर्थक हैं।
मुंबई के फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं और वीडियो को खूब लाइक्स मिल रहे हैं।
हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (65), हेली मैथ्यूज (47) और एमेलिया केर (45*) की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत पूरे ओवर खेलने के बाद, 5 विकेट खोकर 207 रन बनाये। जवाबी पारी में गुजरात की पूरी टीम 15.1 ओवरों में महज 64 रनों पर ढेर हो गई और मुंबई ने 143 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।