मुथैया मुरलीधरन के बेटे ने छक्के के साथ पूरा किया अपना शतक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो 

Neeraj
मुथैया मुरलीधरन के बेटे ने अंडर-19 टूर्नामेंट में जड़ा शतक
मुथैया मुरलीधरन के बेटे ने अंडर-19 टूर्नामेंट में जड़ा शतक

पूर्व श्रीलंकाई (Srilanka Cricket Team) स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) की गिनती विश्व के सबसे महान गेंदबाजों में होती है। अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किये जिनका टूट पाना शायद संभव नहीं है। वर्तमान समय में इस दिग्गज स्पिनर का बेटा नरेन मुरलीधन अपनी शतकीय पारी को लेकर चर्चा में है। जूनियर मुरलीधरन ने श्रीलंका के अंडर-19 स्कूल टूर्नामेंट के दौरान यह कारनामा किया है और अपनी इस पारी में उन्होंने छक्के के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जूनियर मुरलीधरन ने यह शतक सेंट जोसफ, कॉलेज की ओर से आनंदा कॉलेज के खिलाफ खेलते हुए बनाया। बता दें कि सेंट जोसफ कॉलेज से कई दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं और उन्होंने भविष्य में अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से भी खेला है। इनमें एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने और चमिंडा वास जैसे खिलाड़ियो के नाम शामिल हैं। मैच की पहली पारी में नरेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों में नाबाद 171 रन बनाये। 16 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया। इस उम्दा पारी के दौरान उन्होंने मैदान के चारों ओर कई जबरदस्त शॉट खेले लेकिन शतक पूरा करने के लिए नरेन द्वारा मिड-ऑन के ऊपर से लगाए गए छक्के ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

वहीं इस मुकाबले की बात करें तो सेंट जोसफ ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 376 रन बनाये और पारी को घोषित कर दिया।

अपने पिता की तरह गेंदबाजी करके आये थे चर्चा में जूनियर मुरलीधरन

गौरतबल है कि नरेन का गेंदबाजी एक्शन उनके पिता मुथैया मुरलीधरन से काफी मिलता-जुलता है। 2019 में खेले गए अंडर-15 टूर्नामेंट में नरेन ने 162* रन बनाये थे जिसे लेकर उस समय उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 2021 में जब वह नेट्स में अपने पिता के साथ गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे थे तब फैंस ने जूनियर मुरलीधरन के गेंदबाजी एक्शन की तुलना मुथैया मुरलीधरन से की थी।

Quick Links