पाकिस्तानी बल्लेबाज ने साथी खिलाड़ियों के साथ मनाया अपना जन्मदिन, पीसीबी ने शेयर की वीडियो 

शान मसूद का जन्मदिन मनाते खिलाड़ी
शान मसूद का जन्मदिन मनाते खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ी शान मसूद (Shan Masood) का आज जन्मदिन है। इस मौके पर उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियो के साथ जोर-शोर से जश्न मनाया। शान मसूद का साथी खिलाड़ियों के साथ जन्मदिन मनाने का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में मसूद का जन्मदिन मनाते हुए देखा गया। इस दौरान शान मसूद ने केक काटा और सभी खिलाड़ी एक-दूसरे को केक खिलाते और खुशी मनाते हुए नजर आए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी एक वीडियो ट्विटर पर साझा की। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा,

पाकिस्तान की टीम ने आज शान मसूद के जन्मदिन का जश्न मनाया।
The Pakistan team celebrated @shani_official's birthday today 😊🎂#BackTheBoysInGreen | #NZTriSeries https://t.co/i9yq5rgv86

इस वीडियो को अबतक लगभग 50 हजार बार देखा जा चुका है। फैंस इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कुछ लोग जहां मसूद को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, तो वहीं कई इस मौके पर उनको टी20 टीम में शामिल करने की आलोचना भी कर रहे हैं।

पाकिस्तान ने हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ट्राई-सीरीज खेली। इसके फाइनल में उन्होंने न्यूजीलैंड को 5 विकेटों से मात दी। इस मैच में पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर का खास रोल रहा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और हारिस रउफ ने 2-2 विकेट लिए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की तरफ से मोहम्मद नवाज ने 22 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए। वहीं हैदर अली ने 15 गेंदों पर 31 रन और इफ्तिखार अहमद ने 14 गेंदों पर नाबाद 25 रन की तेजतर्रार पारी खेली। पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और यह सीरीज अपने नाम कर ली।

हालाँकि, शान मसूद अपनी धीमी पारी के चलते काफी आलोचनाओं के शिकार हुए। उन्होंने 21 गेंदों पर 19 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 90.48 का रहा। यही वजह है कि फैंस उन्हें टेस्ट का खिलाड़ी बता रहे हैं और टी20 टीम में उनके सेलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment