नसीम शाह के छोटे भाई ने घरेलू क्रिकेट में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बरपाया कहर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

पाकिस्तान को तेज गेंदबाजों की फैक्ट्री वाला देश कहा जाता है
पाकिस्तान को तेज गेंदबाजों की फैक्ट्री वाला देश कहा जाता है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्यादातर मुकाबले अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर जीते हैं। इसका नमूना हम सब कई बार देख चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में भी पाकिस्तान ने छोटे लक्ष्य को पाने में भी इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं थी। पाकिस्तान को हमेशा ही तेज गेंदबाजों की फैक्ट्री माना गया है। उनके 19 वर्षीय तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कम समय में ही काफी चर्चा बटोर ली है। मौजूदा समय में नसीम पाक टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। कई मौकों पर शाह ने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। उन्हीं के रास्ते पर अब उनके भाई हुनैन शाह भी चलते दिखाई दे रहे हैं।

Ad

नसीम की तरह उनके छोटे भाई हुनैन भी एक तेज गेंदबाज हैं जो इस समय घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि हुनैन का गेंदबाजी एक्शन उनके बड़े भाई नसीम से काफी मिलता-जुलता है। बड़े भाई की तरह छोटा भाई भी गेंदबाजी के दौरान खतरनाक बाउंसर्स के जरिये बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर है।

हुनैन शाह ने पाकिस्तान में खेली जा रही फर्स्ट क्लास प्रतियोगिता कायद-ए-आजम ट्रॉफी में बलूचिस्तान के खिलाफ मध्य पंजाब के लिए खेलते हुए अपनी गेंदबाजी का नजारा पेश किया। इस मैच में उन्होंने बिलावल इकबाल को सटीक शॉर्ट-पिच गेंद पर आउट करते हुए पवेलियन की रह दिखाई जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस अभी से कयास लगा रहे हैं कि शाह परिवार से एक और तेज गेंदबाज जल्द पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने वाला है। गौरतबल है कि लाहौर में ड्रॉ हुए इस मैच में बलूचिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए, उन्होंने 18 ओवरों में 76 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications