इस समय पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया ((AU-W vs PK-W)) के दौरे पर है। जहाँ दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कैनबरा में खेला जाना था जो कि बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया। इस तरह कंगारू टीम ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। इस बीच पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज फातिमा सना (Fatima Sana) को अपनी पसंदीदा क्रिकेटर एलिस पेरी (Ellyse Perry) से मुलाकात करने का मौका मिला जिसका वीडियो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
बता दें कि एलिसा पेरी की गिनती विश्व की सबसे सफल ऑलराउंडरों में होती है जो आज कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन चुकी हैं। यह ऑस्ट्रेलियााई दिग्गज फातिमा की पसंदीदा खिलाड़ी हैं जिन्हें वह बचपन से फॉलो करती आ रही हैं। सीरीज के खत्म होने के बाद उन्हें एलिसा से मिलने का मौका मिला। सबसे पहले फातिमा ने जेसिका जॉनसन से पूछा कि क्या मैं एलिस पेरी से मिल सकती हूँ? इसके बाद, जॉनसन ने कहा, हाँ, जाइए और उनसे मिलिए।
फातिमा ने एलिस पेरी से मिलने के तुरंत बाद, गेंदबाजी से जुड़े सवाल उनसे पूछने शुरू कर दिए। सना के बताया कि, जब पेरी ने वर्ल्ड कप उठाया था तब वह सिर्फ 11 सालों की थीं और उस समय से वह उनकी पसंदीदा खिलाड़ी बन गई थीं। इसके अलावा सना ने पेरी से गेंदबाजी में पेस कैसे लाएं इससे जुड़ा सवाल भी पूछा, जिसके जवाब में पेरी ने सना को कुछ टिप्स भी दिए।
आप भी देखें यह वीडियो:
वनडे और टी20 सीरीज में पाकिस्तान को मिली मात
गौरतबल है कि पाकिस्तान का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा 16 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले से शुरू हुआ था जिसमें मेहमान टीम को 8 विकेट से हार मिली थी। इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीता और टी20 सीरीज भी 2-0 से जीतने में सफलता हासिल की।