पाकिस्तानी बल्लेबाज आजम खान ने अपनी फिटनेस पर शुरू किया काम, आधी रात को खाली सड़कों पर दौड़ते आये नजर 

Neeraj
आजम खान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान के बेटे हैं
आजम खान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान के बेटे हैं

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में नजर आये थे। हालाँकि, सीरीज में खेले दो मैचों में वो सिर्फ एक रन ही बना पाए, साथ ही विकेटकीपिंग के जरिये भी वो फैंस को प्रभावित करने में सफल नहीं हो पाए। इस वजह से आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, दूसरी ओर आजम की खराब फिटनेस को लेकर भी उनकी काफी आलोचना होती रहती है।

वर्तमान समय में सभी खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन में बढ़िया फिटनेस अहम रोल अदा करती है। 24 वर्षीय आजम को भी यह बात समझ आ गई है और उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने आजम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने ट्रेनर के साथ आधी रात को खाली सड़कों पर वर्कआउट करते दिख रहे हैं। इस दौरान दाएं हाथ का बल्लेबाज पहले सीढ़ियों से उतरने-चढ़ने वाला वर्कआउट करता है और फिर दौड़ लगाते दिखाई दे रहा है।

आप भी देखें यह वीडियो:

वहीं, पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेन्स में आजम खान को टी20 टीम से बाहर करने को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा,

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में उन्होंने (आजम खान) अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन गलतियां हो जाती हैं। हालांकि, अगर वह अपने मुद्दों पर काम करते हैं और सुधार करते हैं तो उनकी वापसी के लिए दरवाजा खुला है। दुनिया के कई क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और उन्होंने शानदार वापसी की और लंबे समय तक क्रिकेट खेला। वर्तमान में हमारे पास विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हारिस हैं जबकि आजम खान पाइपलाइन में हैं।

Quick Links