Video : हार के बाद पाकिस्तानी फैंस ने भारतीय टीम की तारीफ की, कहा - "अंत में खेल की जीत हुई"

भारत-पाक मैच के बाद पाकिस्तानी फैंस
भारत-पाक मैच के बाद पाकिस्तानी फैंस

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में भारत ने पाकिस्तान के ऐतिहासिक मात दी है। भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस काफी उदास दिखे लेकिन कुछ फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी को सराहा और भारत की जीत पर बधाई देते हुए नजर आए।

ट्विटर पर कुछ पाकिस्तानी फैंस की वीडियो वायरल हो रही है। इन फैंस ने भारत की और विराट कोहली की तारीफ की है। उनका कहना है कि भारत ने शानदार क्रिकेट खेला और खेल में हार-जीत तो होती रहती है। पाकिस्तान के हारने का उन्हें दुख है लेकिन जरूरी बात यह है कि दोनों देश के लोगों के बीच प्यार है।

इन फैंस ने भारत को दीवाली की भी बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अंत में जीत खेल की हुई है और लोगों ने इस मैच को साथ में सेलिब्रेट किया है। भारत ने बेशक अच्छा क्रिकेट खेला और इस वजह से वो जीते। भारत को इसके लिए बधाई। हम फिर से आएंगे और जीतेंगे। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Pakistani fans aren’t unhappy because it was Virat who won it for India. The World Cup couldn’t get a better game. The sport won! ⁦@RevSportzhttps://t.co/TH0ppTfm7u

भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी फैंस की तरफ से तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो इससे काफी ज्यादा दुखी हैं। उनका कहना है कि अगर पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में अच्छी गेंदबाजी की होती है वो यह मैच जीत जाते।

बता दें, इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उनके दोनों ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जल्दी आउट हो गए। पाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने इसके बाद अच्छी बल्लेबाजी की पाकिस्तान का स्कोर 159 रन तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई। दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल जल्दी आउट हो गए। लेकिन विराट कोहली की जबरदस्त पारी के चलते भारत ने इस ऐतिहासिक मैच में 4 विकेटों से जीत हासिल की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
3 comments