भारत और ऑस्ट्रेलिया ( IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सभी विकेट खोकर 263 रन बनाए थे। दूसरे दिन के पहले सेशन के अंत तक भारत टीम पहली पारी में मात्र 88 रनों पर 4 विकेट खो चुकी थी। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरे छोर पर विराट कोहली के साथ भारत को ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के नजदीक ले जाने की कोशिश में रक्षात्मक तरीके से पारी को आगे बढ़ा रहे थे। तभी ऑस्ट्रेलिया के पीटर हैंड्सकॉम्ब ने एक मुश्किल कैच पकड़कर अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जब श्रेयस अय्यर 4 रन के निजी स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे, तभी नाथन लायन की एक गेंद उनके बल्ले से टकराकर शॉर्ट लेग पर खड़े पीटर हैंड्सकॉम्ब के पास पहुंची। गेंद उनके हाथों से कई बार छिटकी लेकिन अंत में उन्होंने एक बेहतरीन कैच लपका और भारत को चौथा झटका लगा।
आप भी देखिए जबरदस्त कैच का वीडियो :
पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। वहीं दूसरे मैच की पहली पारी में में वह दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को बैकफुट पर ला दिया है। रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर सभी को उन्होंने ही आउट किया है।
भारतीय टीम मुश्किल में आ रही नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम काफी मुश्किल में नजर आ चुकी है। टीम ने अपने छह विकेट गंवा दिए हैं। विराट कोहली अच्छा खेल रहे थे लेकिन विवादस्पद एलबीडबल्यू के फैसले के कारण उन्हें 4 के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। खबर लिखे जाने तक टीम का स्कोर 135/6 था।