IPL 2024: पीयूष चावला के बेटे ने फील्डिंग में एक हाथ से पकड़ा जबरदस्त कैच, इशान किशन भी हुए जमकर खुश, देखें वीडियो

(Photo Courtesy: Mumbai Indians Twitter)
(Photo Courtesy: Mumbai Indians Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का आगाज अच्छा नहीं हुआ है। टीम को पहले मुकाबले गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) द्वारा हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में मिली हार के बाद मुंबई की टीम अब अगले मुकाबले के लिए तैयारियों में जुट गई है। मुंबई को अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 27 मार्च को खेलना है। इस मैच से पहले एक खास वीडियो सामने आया है, जिसमें मुंबई के दिग्गज फिरकी गेंदबाज पीयूष चावला के बेटे ने मैदान पर अद्भुत कैच पकड़ा है।

मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खास वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मुंबई की टीम मैदान पर अभ्यास करते हुए नजर आ रही है। तभी टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन एक टेनिस बॉल को बल्ले से हवा में मारते हैं। इस गेंद को हवा में जाता देख पीयूष चावला के बेटे ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। पीयूष के नन्हें बेटे द्वारा पकड़े गए इस शानदार कैच को देख मैदान पर मौजूद हर कोई दंग रह जाता है। कैच से इशान काफी खुश हो जाते हैं और उन्हें गोद में उठाकर उनके साथ खेलने लगते हैं। इसके बाद, उन्हें पीयूष की गोद में दे देते हैं। मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

पीयूष चावला मुंबई इंडियंस के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में टीम के लिए शुभमन गिल के रूप में एक महत्वपूर्ण विकेट झटका था। पीयूष ने इस मुकाबले में 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 31 रन खर्च किए थे और 1 विकेट अपने नाम किया था।

अब यह दिग्गज फिरकी गेंदबाज अपनी फॉर्म को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेगा और अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाने का प्रयास करेगा।

Quick Links