भारत (Team India) में क्रिकेट यहाँ के लोगों का सबसे लोकप्रिय खेल है। यहाँ क्रिकेट के प्रति लोगों के बीच एक अलग तरह का क्रेज देखने को मिलता है। यही वजह है कि कई बच्चे अपने बचपन के दिनों से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखना शुरू कर देते हैं। हालाँकि, बड़े होते-होते कुछ निजी मजबूरियों के चलते ये सपना भी पीछे कहीं छूट जाता है, लेकिन क्रिकेट खेलने का जुनून बरकरार रहता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला है जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ट्विटर पर साझा किया।
दरअसल, गुरुवार (10 अगस्त) को मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो राजस्थान के दुर्जन हरसानी (Durjan Hasrani) का है जो कि पेशे से एक पुलिस अधिकारी हैं। दुर्जन पुलिस की वर्दी पहने नेट्स में गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सामने वाले बल्लेबाजों को तीन गेंदें डाली और तीनों बार उनके स्टंप्स को उखाड़ दिए। दुर्जन किसी मंझे हुए गेंदबाज की तरह सटीक लाइन-लेंथ के साथ धारदार गेंदबाजी कर रहे है।
आप भी देखें यह वीडियो:
वहीं, एमआई द्वारा शेयर किये इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट के जरिये गेंदबाज की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप चाहे आईएस ऑफिसर बन जाइए लेकिन आपका पहला प्यार हमेशा क्रिकेट रहेगा।'
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में भी अपना डेब्यू कर कर चुके हैं। हाल में इस फ्रेंचाइजी के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया और अब तक खेले तीन मैचों में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है। फैंस को उम्मीद है कि सीरीज के बाकी बचे दोनों मैचों में भी उनका बल्ले से इसी तरह रन बरसेंगे।