आईपीएल (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है और उसके पहले फ्रेंचाइजियों ने प्री-कैम्प की योजना बनाई है। इसी कड़ी में पंजाब किंग्स ने भी अपने प्री-कैम्प के लिए मोहाली को चुना है, जहाँ शुक्रवार को उनके कई खिलाड़ी पहुँच भी चुके हैं। पहुँचने वाले खिलाड़ियों में अनुभवी खिलाड़ी और टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी शामिल हैं। धवन को इस सीजन टीम की कमान सौंपी गई है और उनके ऊपर फ्रेंचाइजी को पहली ट्रॉफी जिताने की जिम्मेदारी होगी।पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने प्री-कैंप के लिए आये खिलाड़ियों की झलकियां दिखाई।फ्रेंचाइजी द्वारा साझा किए गए वीडियो में हरप्रीत बरार, जितेश शर्मा, शिवम सिंह और प्रभसिमरन सिंह को टीम होटल में चेक इन करते हुए देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर साझा किये गए वीडियो में पंजाब किंग्स ने कैप्शन लिखा,देखो, कौन आ गए? हमारे शेर साथ आ रहे हैं। आईपीएल 2023 प्री-कैंप हमारे मोहाली में स्वैग के साथ शुरू होता है। View this post on Instagram Instagram Postपंजाब किंग्स टीम को आईपीएल 2023 के लिए ग्रुप बी में रखा है, जहाँ बाकी चार टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद मौजूद हैं। इस ग्रुप की सभी टीमों के साथ पंजाब का 1-1 मुकाबला होगा। जबकि ग्रुप ए की टीमों से पंजाब 2-2 मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी।टीम अपना पहला मुकाबला 1 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मोहाली में खेलेगी। वहीं, आखिरी लीग मुकाबला 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धर्मशाला में होगा।आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स का स्क्वाडशिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, बलतेज ढांडा, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरीप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।